उत्तराखंड : नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी

उत्तराखंड : नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी
WhatsApp Channel Join Now


उत्तराखंड : नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी


हरिद्वार, 07 दिसम्बर (हि.स.)। मुंबई में 9 और 10 दिसम्बर को आयोजित की जा रही नेशनल एमएमए चैंपियनशिप लीग में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट्स के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी भी प्रतिभाग करेंगे।

प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हुए अमित कुमार चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में कई राज्यों के टाॅप फाइटर प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड की ओर से उन्हें प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिला है।

उन्होंने बताया कि आशिहारा के खिलाड़ी लगातार विभिन्न प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड और हरिद्वार का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि आशिहारा में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी लगातार राज्य व अंतर्राज्यीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते धर्मनगरी का नाम रोशन कर रहे हैं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story