अमित ने की शानदार गेंदबाजी, एनईआर ने जीता मैच
लखनऊ, 27 जनवरी (हि.स.)। सुबोध मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में नार्थ इस्टर्न रेलवे ने आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच एनईआर के अमित सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके।
आर्यावर्त क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 90 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अमोघ सिंह और अनुज कुमार गिरी ने 19-19 रन का योगदान दिया। वहीं मनोज पटेल मात्र एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गये। प्रांजल पांडेय ने 15 रन बनाये।
वहीं एनईआर की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर 91 रन बना लिये और मैच को आठ विकेट से जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अंकित यादव ने 15 रन बनाये। वहीं अवनिश कुमार सिंह ने 28 रन का योगदान दिया। शिवम दीक्षित ने 12 रन बनाये। वहीं प्रशांत अवस्थी ने 23 रन बनाये और अंतिम समय तक क्रीज पर बने रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।