विनेश फोगाट के सपोर्ट में उतरे अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज, सिल्वर मेडल देने की मांग की
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के फाइनल से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद पूरा देश स्तब्ध है। हर कोई उन्हें हिम्मत दे रहा है। इस बीच अमेरिकी रेसलर जॉर्डन बरोज ने विनेश को सिल्वर मेडल देने सहित अंतराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) के नियमों में बदलाव की मांग उठाई है।
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और छह बार के विश्व चैंपियन जॉर्डन बरोज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दो अलग-अलग पोस्ट शेयर करते हुए विनेश का सपोर्ट किया। उन्होंने पहली पोस्ट में लिखा कि विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए।
वहीं दूसरी पोस्ट में अमेरिकी रेसलर ने लिखा- यूडब्ल्यूडब्ल्यू के लिए नियमों में तत्काल ये बदलाव हों-
1. दूसरे दिन 1 किलो बढ़े वजन तक की छूट मिले।
2. वजन-तौल सुबह 8:30 बजे से बढ़ाकर 10:30 बजे हो।
3. भविष्य के फाइनल में अगर विरोधी फाइनलिस्ट वजन कम करने में चूक जाता है तो उसकी हार घोषित हो।
4. सेमीफाइनल में जीत के बाद, दोनों फाइनलिस्ट के मेडल सुरक्षित हों, भले ही दूसरे दिन वजन कम करने में चूक जाएं। गोल्ड मेडल केवल वही पहलवान जीत सकता है जो दूसरे दिन वजन कम रखता है।
5. विनेश को सिल्वर मेडल दिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।