अंशुल की बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी चमकी, आशीष नेहरा ने जीता मैच
लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। तारादेवी क्रिकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हरा दिया। इस मैच में अंशुल कपूर ने शानदार बल्लेबाजी करने के साथ ही शानदार गेंदबाजी भी की।
द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अभय सिंह मात्र सात रन बनाकर पवेलियन लौट गये। वहीं सुलभ सिंह ने 32 रन का योगदान दिया, जबकि शिवांश ने 16 रन बनाये।
आदित्य शुक्ला ने 15 रन बनाये, जबकि प्रत्युश ने 18 रन बनाये। वहीं रवि चौधरी और मो. कैफ ने 12-12 रन का योगदान दिया। आशिष नेहरा क्रिकेट एकेडमी ने तीन विकेट गवांकर ही मात्र 20 ओवर में ही 134 रन बना लिये और मैच को सात विकेट से जीत लिया। अंशुल ने अपनी टीम में सबसे अधिक 40 रन बनाये। वहीं अंशुल ने मात्र 23 रन देकर दो विकेट भी झटके। यशवर्धन ने 28 रन का योगदान दिया और अंत तक क्रीज पर जमे रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।