इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी चैम्पियन

WhatsApp Channel Join Now
इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी चैम्पियन


प्रयागराज, 28 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी ने ब्वॉयज हाईस्कूल को 1-0 से हराकर इंडिपेंडेंस कप सेवन-ए-साइड फुटबाल प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

अकादमी के कोच शादाब रजा के अनुसार, बीएचएस मैदान पर बुधवार काे खेले गये खिताबी मुकाबले में इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबाल अकादमी के लिए एकमात्र गोल विकल्प झा ने पहले हाफ में निखिल कुमार के पास पर किया। इससे पूर्व इलाहाबाद स्पोर्टिंग फुटबॉल अकादमी ने संगम सिटी, जीटीए, इलाहाबाद विशविद्यालय और टाइटन को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

विजेता एवं उप विजेता टीम को बीएचएस के क्रीड़ा प्रभारी आशीष घोष ने पुरस्कार एवं नगद धनराशि प्रदान की। बीएचएस के अजय किस्पोटा को बेस्ट डिफेंडर, अकादमी के ईशान अग्रवाल को बेस्ट स्कोरर, विवेक कुमार को बेस्ट गोलकीपर और विकल्प झा को टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर चुना गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story