सीबीएसई क्लस्टर फाइव बैडमिंटन में सनबीम सनसिटी, खेलगांव, आर्मी पब्लिक स्कूल और सनबीम लहरतारा फाइनल में
- इलाहाबाद पब्लिक स्कूल अंडर 17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में
प्रयागराज, 16 सितम्बर (हि.स.)। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई क्लस्टर फाइव बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग के टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके अलावा सनबीम सनसिटी वाराणसी ने बालिका अंडर 14 एवं 19 आयु वर्ग, खेलगांव पब्लिक स्कूल ने बालिका अंडर 14, आर्मी पब्लिक स्कूल ने बालिका अंडर 17 और संस्कार स्कूल व सनबीम लहरतारा ने बालिका अंडर 19 के टीम चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई।
चौफटका स्थित इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में चल रही प्रतियोगिता में सोमवार को हुए मुकाबलों के परिणास इस प्रकार रहे। अंडर 17 बालक टीम चैम्पियनशिप क्वार्टर फाइनल-इलाहाबाद पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) ने संत अतुलानंद कॉन्वेंट (वाराणसी) को 2-1 से हराया। सनबीम भगवानपुर (वाराणसी) ने जेबी एकेडमी (अयोध्या) को 2-0 से, सनबीम वरुणा (वाराणसी) ने डीपीपीएस (प्रयागराज) को 2-0 से, सनबीम सनसिटी (वाराणसी) ने आर्मी पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) को 2-0 से हराया।
अंडर 14 बालिका टीम चैम्पियनशिप सेमीफाइनल-सनबीम सनसिटी (वाराणसी) ने सनबीम स्कूल (अयोध्या) को 2-1 से, खेलगांव पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) ने सेंट जोसेफ स्कूल (मेजा) 2-0 से हराया। अंडर 17 बालिका टीम में आर्मी पब्लिक स्कूल (प्रयागराज) ने संत अतुलानंद (वाराणसी) को 2-1 से, सनबीम सनसिटी (वाराणसी) ने एमपीवीएम (प्रयागराज) को 2-0 से हराया। अंडर 19 बालिका टीम में संस्कार स्कूल (प्रयागराज) ने संत अतुलानंद (वाराणसी) को 2-0 से, सनबीम लहरतारा (वाराणसी) ने सनबीम सनसिटी (वाराणसी) को 2-0 से हराया।
अंडर 14 बालक टीम प्री.क्वार्टर फाइनल-सेठ एग. आर जयपुरिया स्कूल (वाराणसी) ने पंतजति ऋषिकुल (प्रयागराज), सनबीम सनसिटी (वाराणसी) ने जेबी एकेडमी अयोध्या को, सुनबीम भगवानपुर (वाराणसी) ने सनबीम स्कूल (आजमगढ़) को, खेलगांव स्कूल (प्रयागराज) ने दि पिलर्स पब्लिक स्कूल (गोरखपुऱ), सनबीम वरुणा (वाराणसी) ने सनबीम स्कूल (अयोध्या) को, संत अतुलानन्द स्कूल (वाराणसी) ने विद्या वाहिनी स्कूल (प्रयागराज) को, सनबीम सारनाथ (वाराणसी) ने एमपीवीएम (प्रयागराज) को, सेंट जोसेफ (सोनभद्र) ने सेंट एबीआर स्कूल (सोनभद्र) को हराया।
अंडर 17 बालक टीम के प्री. क्वार्टर फाइनल-जेबी एकेडमी (अयोध्या) ने रेडिएंट एकेडमी (अबेडकरनगर) को, सनबीम स्कूल भगवानपुर (बनारस) ने आर्मी पब्लिक स्कूल (ओल्ड कैंट) को, सनबीम वरुणा (वाराणसी) ने एमपीवीएम (प्रयागराज) को, डीपीपीएस (प्रयागराज) ने सनबीम स्कूल जौनपुर को, आर्मी पब्लिक स्कूल (प्रभागराज) ने आइंस्टीन स्कूल (रेनुकूट) को, सनबीम सनसिटी (वाराणसी) ने सनबीम स्कूल (अयोध्या) को, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने मुकुलार्यन को 2-0 से, स्टेपिंग स्टोन इंटर कालेज (गोरखपुर) ने सेंट जोसेफ स्कूल (सोनभद्र) को हराया।
अंडर 19 बालक टीम के प्री. क्वार्टर फाइनल-सेंट फ्रांसिस स्कूल (अनपरा), खेलगांव स्कूल (प्रयागराज), सेंट एमआर जयपुरिया स्कूल बाबतपुर (बनारस), संत आनंदराम जयपुरिया स्कूल वाराणसी ने (बनारस), सनबीम सनसिटी (वाराणसी), डीपीएस (वाराणसी), सनबीम वरुणा (वाराणसी) और जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल (प्रयागराज) ने अपने-अपने मैच जीते।
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिमा पांडेय के अनुसार प्रतियोगिता का समापन मंगलवार अपरान्ह् तीन बजे होगा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन के महाप्रबंधक शेष नारायण मुख्य अतिथि होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।