लखनऊ को हराकर दिल्ली बनी चैम्पियन, आशीष मैन ऑफ दि टूर्नामेंट
--ऑल इंडिया सॉलिसिटर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
प्रयागराज, 28 दिसम्बर (हि.स.)। असद दिल्ली ने यूपीएएसटी लखनऊ को पांच विकेट से हराकर ऑल इंडिया सॉलिसिटर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
एनसीआर रेल गांव मैदान पर गुरुवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 137 रन (निखिल श्रीवास्तव 38, राजेश सेन 28, प्रदीप देवातवाल 2-26, सौरभ यादव 2-35) बनाए। जवाब में असद दिल्ली ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन (दीपक भारती 53, अक्की 35 नाबाद, अरुण मलिक 32, निशांत सिंह 2-16, राजेश सिंह 2-25) बना लिए। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व मोहम्मद आरिफ ने अम्पायरिंग एवं राज यादव ने स्कोरिंग की।
समापन समारोह के अतिथि मनु दीक्षित, जीएस पाण्डेय और करण पाण्डेय ने पुरस्कार वितरित किए। दिल्ली के मुकेश सिंह को बेस्ट बॉलर, लखनऊ के निखिल श्रीवास्तव को बेस्ट फील्डर और लखनऊ के आशीष सिंह को बेस्ट बैटर एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।