कोलकाता, दिल्ली और लखनऊ ने जीते मैच
--ऑल इंडिया सॉलिसिटर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ
प्रयागराज, 24 दिसम्बर (हि.स.)। कोलकाता हाईकोर्ट, असद दिल्ली और यूपीएएसटी लखनऊ ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर ऑल इंडिया सॉलिसिटर्स क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर रविवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में कोलकाता हाईकोर्ट ने 20 ओवर में 182 रन (गौरव कुमार शॉ 45, विजय अग्रवाल 28, अमन 3-19) बनाकर हाईकोर्ट रॉयल सॉलीसिटर्स को 20 ओवर में 8 विकेट पर 126 रन (धर्मेंद्र सिंह 34, अखिल 23 नाबाद, दीपक पुरी 21, अभिरूप सरकार 3-25, सिराज मौला 2-22) पर समेट दिया।
एनसीआर मैदान पर पहले मैच में एपीसीएल मथुरा के 19.5 ओवर में 108 रन (गौरव सिंह 20, कृष्णवीर चौधरी 19, मुकेश सिंह 4-10, देबू कपासिया 2-14) के जवाब में असद दिल्ली ने 13 ओवर में दो विकेट पर 114 रन (अरुण मलिक 51, कमल नारायण तिवारी 33 नाबाद, राजीव चतुर्वेदी 2-28) बना लिए।
दूसरे मैच में यूपीएएसटी लखनऊ ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 136 रन (आदिल पाशा 36, नारायण मुकेश 30 नाबाद, आशीष सिंह 20, मोहम्मद अहमद 2-16) बनाकर स्पायर ज्यूरिस एसोसिएट्स दिल्ली को 17 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन (श्रीश चंद्रा 38, कामेश द्विवेदी 26, नारायण मुकेश 5-21) पर सीमित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रेस मैदान पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जीवेश प्रकाश, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव एवं संदीप अग्रवाल ने किया। संयोजक अरविंद कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/विद्याकांत/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।