अखिल भारतीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी के शिवेश शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी के शिवेश शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक
WhatsApp Channel Join Now
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में वाराणसी के शिवेश शर्मा ने जीता स्वर्ण पदक


वाराणसी, 15 मई (हि.स.)। वाराणसी के कानीनजुकु आर. बी. मार्शल आर्ट्स अकादमी के शिवेश शर्मा ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता।

देहरादून स्थित परेड ग्राउंड के मल्टीपर्पज हॉल में 9 से 12 मई 2024 तक इस प्रतियोगिता का आयोजन कैडेट, जूनियर, अंडर 21 और सीनियर वर्गों में किया गया था, जिसमें देश के सभी राज्यों ने हिस्सा लिया था।

शिवेश के कोच अरविंद कुमार यादव ने बुधवार को बताया कि शिवेश शर्मा ने कैडेट ग्रुप के पुरुष वर्ग के -52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । शिवेश ने क्रमशः पंजाब, आसाम, मणिपुर, जम्मूकश्मीर और हरियाणा के खिलाड़ियों को हराते हुए स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया।

कोच ने आगे बताया कि 14 मई 2024 को वाराणसी आने पर शिवेश शर्मा का ज़ोरदार स्वागत किया गया। कराते एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अखिलेश रावत,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ध्रुव कुमार पांडेय, आदर्श सोनकर, खेलो इंडिया स्वर्ण पदक विजेता गौरांग तिवारी, विमलेश यादव, सागर कुमार, अदिति सोनकर, सचिन सिंह, ऋषिका आदि ने शिवेश का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story