हरिद्वार में 17 से शुरू होगा ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट

WhatsApp Channel Join Now
हरिद्वार में 17 से शुरू होगा ऑल इंडिया बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट


हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। प्रेमनगर आश्रम में द्वितीय मां गंगा ऑल इंडिया इन्विटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 17 अक्टूबर होगा और 20 अक्टूबर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में देशभर की 10 बड़ी टीमें हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के वन मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे।

उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर व उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने मंगलवार को बताया कि हरिद्वार में इस स्तर का टूर्नामेंट लगातार दूसरे वर्ष हो रहा है। सचिव संजय चौहान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में इंडियन एयर फोर्स, रेड आर्मी, पंजाब पुलिस, नॉर्दन रेलवे, उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक (चेन्नई) और आयकर विभाग (मुंबई) की टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को एक लाख रुपये और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक बलराम कपूर, सह-सचिव सुखबीर सिंह, दीपांशु विद्यार्थी, योगेश शर्मा, अविनाश झा, शिवम आहूजा और मोहित धामा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story