अल-हिलाल ने मैनचेस्टर सिटी से जोआओ कैंसेलो को किया अनुबंधित

WhatsApp Channel Join Now
अल-हिलाल ने मैनचेस्टर सिटी से जोआओ कैंसेलो को किया अनुबंधित


पेरिस, 28 अगस्त (हि.स.)। सऊदी प्रो लीग क्लब अल-हिलाल ने प्रीमियर लीग चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से पुर्तगाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जोआओ कैंसेलो को तीन साल के सौदे पर अनुबंधित किया है।

कैंसेलो 2019 की गर्मियों में जुवेंटस से सिटी में शामिल हुए और क्लब में अपने पहले दो सत्रों में से प्रत्येक में प्रीमियर लीग खिताब और काराबाओ कप जीता।

जनवरी ट्रांसफर विंडो में लोन पर बायर्न म्यूनिख में जाने से पहले उन्होंने 2022/23 सीज़न में 26 मैच भी खेले। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने फिर पूरे 2023/24 अभियान को बार्सिलोना के साथ स्पेन में लोन पर बिताया। कुल मिलाकर, कैंसेलो ने सिटी के लिए 154 प्रदर्शन किए, पेप गार्डियोला की टीम के लिए नौ गोल किए और अब एक नई चुनौती के लिए सऊदी प्रो लीग में चले गए हैं।

कैंसेलो ने 2020/21 सीज़न में 43 और 2021/22 सीज़न में 52 प्रदर्शन किए, जब सिटी ने प्रीमियर लीग खिताब जीता और साथ ही बायर्न को ऋण पर जाने से पहले अपने ऐतिहासिक ट्रेबल सीज़न का पहला भाग जीता। कैंसेलो ने एतिहाद स्टेडियम में तीन प्रीमियर लीग खिताब, एफए कप और लीग कप जीते।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story