टेनिस : सेमीफाइनल में उत्तरांचल की पूर्वी ने मप्र की वैदेही को दी मात, उप्र के कौस्तुभ ने प. बंगाल के नोमन को हराया

WhatsApp Channel Join Now
टेनिस : सेमीफाइनल में उत्तरांचल की पूर्वी ने मप्र की वैदेही को दी मात, उप्र के कौस्तुभ ने प. बंगाल के नोमन को हराया


लखनऊ, 25 जुलाई (हि.स.)। आइटा चैंपियनशिप सिरीज टेनिस टूर्नामेंट में गुरुवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। विभिन्न

वर्गों में खिलाड़ियों ने जमकर उत्साह दिखाये। बालिका वर्ग के अंडर-14 में उत्तरांचल

की पूर्वी पातवा ने म.प्र. की वैदेही सिने को सीधे मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश

कर लिया। वहीं पुरुष अंडर-14 में उप्र के कौस्तुभ सिंह ने पंश्चिम बंगाल के नोमन अख्तर

को हरा दिया।

मिनी स्टेडियम विजयंत

खंड गोमतीनगर में खेले गये सेमी फाइनल महिला वर्ग के अंडर-14 में कर्नाटक की नक्षत्र

अय्यर ने ताशी किरन को सीधे मुकाबले में 6-0, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

वहीं दूसरे मुकाबले में उत्तरांचल की पूर्वी पातवा ने म.प्र के वैदेही सीने को 6-2,

6-2 से मात दे दी।

पुरुष अंडर-14 सेमीफाइनल

में उप्र के कौस्तुभ सिंह ने पश्चिम बंगाल नमन अख्तर को सीधे मुकाबले में 6-1, 6-0

से मात दे दी। वही दूसरे सेमी फाइनल मैच में उप्र के रोहिन राज ने उप्र के ध्रुव सिंह

को 6-4, 6-1 से हरा दिया। वहीं महिला वर्ग के अंडर-12 के सेमी फाइनल में महाराष्ट्र

की नक्षत्र अय्यर ने उप्र की अनिशा कार्नेलियों

को 6-0, 6-0 से हराया, जबकि उत्तरांचल की पूर्वी पातवा ने मध्यप्रदेश की वैदेही शिंदे

को 6-2, 6-2 से हरा दिया।

वहीं पुरुष अंडर-12

में उप्र के आयुष्मान पाठक ने कर्नाटक के सिद्धार्थ कंडुकूरी को 6-3, 6-3 से हरा दिया।

वहीं उप्र के आरव शुक्ला ने उप्र के ही अच्युत जायसवाल को हरा दिया। पुरुष अंडर-14

के डबल मुकाबले में उप्र के कास्तुभ सिंह और उप्र की रोहन राज की जोड़ी ने उप्र के अयान

यादव और बिहार के अविनाश राय की जोड़ी को 7-5, 7-6 से हरा दिया। उप्र के अर्जुन शर्मा

और वैभव की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल के नोमान अख्तर और उप्र के यदूराज की जोड़ी को

6-0, 6-3 से हरा दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story