आइटा टेनिस : उप्र के कृष्णा पहुंचे फाइनल में, प.बंगाल के कबीर से होगा मुकाबला
एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप
लखनऊ, 15 फरवरी (हि.स.)। एसआरजीआई अंडर-12 बालक व बालिका ऑल इंडिया आइटा टेनिस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जीत के साथ उत्तर प्रदेश के कृष्णा सिंह ने बालक एकल व शुभी रंजन व सिद्धि सिंह ने बालिका वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। उत्तर प्रदेश के आरव शुक्ला व अथर्व गोयल बालक युगल में उपविजेता रहे।
अवध स्कूल गोमतीनगर स्थित कमलेश शुक्ला टेनिस अकादमी में आयोजित चैंपियनशिप में बालक एकल के सेमीफाइनल में चौथी वरीय उत्तर प्रदेश के कृष्णा सिंह ने उत्तर प्रदेश के ही तेजस सिंह को 6-3, 6-1 से हराया। फाइनल में कृष्णा सिंह की टक्कर दूसरी वरीय पश्चिम बंगाल के कबीर पारेख से होगी। कबीर ने दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली के रेयांश भल्ला को 6-1, 6-1 से हराया।
बालिका एकल के फाइनल में उत्तर प्रदेश की शुभी रंजन का उत्तर प्रदेश की ही सिद्धि सिंह से कल मुकाबला होगा। बालिका एकल के पहले सेमीफाइनल में शुभी रंजन ने उत्तर प्रदेश की अदित्रि सिंह को 6-3, 6-4 से एवं दूसरे सेमीफाइनल में सिद्धि सिंह ने उत्तर प्रदेश की ही सौंदर्या जायसवाल को 6-2, 6-2 से हराया। बालक युगल का खिताब दिल्ली के सात्विक सिंह व पश्चिम बंगाल के कबीर पारेख ने जीता जिन्होंने फाइनल में उत्तर प्रदेश के आरव शुक्ला व अथर्व गोयल को 6-4, 6-2 से हराया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।