बॉक्सिंग स्पर्धा में एयर फोर्स बॉयज स्पोर्ट्स स्क्वाड्रन को मिले चार पदक
नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। जूनियर लड़कों के लिए खेलो इंडिया आरईसी संयुक्त राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत हरियाणा के रोहतक में हुई बॉक्सिंग स्पर्धा में एयर फोर्स बॉयज स्पोर्ट्स स्क्वाड्रन (एएफबीएसएस) को चार पदक मिले हैं।
हरियाणा में 30 मार्च से 06 अप्रैल तक हुई बॉक्सिंग स्पर्धा में एयर फोर्स बॉयज स्पोर्ट्स स्क्वाड्रन के कुल 07 खेल प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। स्पर्धा में स्पोर्ट्स ट्रेनी शिवम दुबे ने 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, स्पोर्ट्स ट्रेनी शुभम ने 75 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल, स्पोर्ट्स ट्रेनी प्रियांशु ने 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक और 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्पोर्ट्स ट्रेनी सूर्या ने कांस्य पदक जीता।
इससे पहले भी एएफबीएसएस की शानदार उपलब्धियां रही हैं। अमन गुलिया ने कैडेट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2021 में स्वर्ण पदक जीता। रोनित शर्मा ने अंडर 17 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप 2022 में रजत पदक जीता। दिवाश कटारे ने यूथ बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2024 में कांस्य पदक जीता। अनिल मोर ने अंडर 15 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीता था। एएफबीएसएस की स्थापना बॉक्सिंग और कुश्ती के खेलों के लिए वर्ष 2017 में एयर फोर्स स्टेशन जलाहल्ली, बेंगलुरु में की गई थी। यह भारतीय वायु सेना और भारतीय खेल प्राधिकरण का एक संयुक्त उद्यम है।
एएफबीएसएस का उद्देश्य देश के लिए भावी ओलंपियन तैयार करना और भारतीय खेल प्राधिकरण की 'कैच देम यंग' नीति पर काम करना है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कुल 40 लड़कों को पूरे वर्ष प्रशिक्षित किया जाता है। उनकी स्कूली शिक्षा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के माध्यम से होती है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।