गुजरात ने वास्तव में खेलों को जन-जन तक पहुंचाया है: एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे
नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के संयुक्त सचिव और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे का मानना है कि गुजरात, अपने राज्यव्यापी बुनियादी ढांचे और खेल-समर्थक नीति के साथ, तेजी से युवा एथलीटों के लिए खेलों में आगे बढ़ने, समृद्ध होने और पेशेवर बनने के लिए एक केंद्र के रूप में उभरा है।
अपने हालिया अहमदाबाद दौरे पर, कल्याण चौबे ने कहा कि 2010 में 'खेल महाकुंभ' जैसा एक छोटा कदम - तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग की उपज था, न केवल लाखों युवाओं को खेलों में अवसर दिया, बल्कि इसी पहल ने 'खेलो इंडिया' के विचार को जन्म दिया।
आईओए के संयुक्त सचिव हाल ही में गुजरात ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारियों से मिलने के लिए अहमदाबाद में थे और उन्होंने राज्य की प्रीमियम फुटबॉल प्रतियोगिता - गुजरात सुपर लीग के उद्घाटन में भी भाग लिया था।
कल्याण चौबे ने एआईएफएफ मीडिया के हवाले से कहा, गुजरात का 'खेल महाकुंभ' मॉडल खेलों में महान कृति है, जो राज्य में एक महत्वपूर्ण जमीनी स्तर की पहल है। पंचायत से लेकर तालुका, फिर जिला और फिर राज्य स्तर पर बहु-विषयक प्रतियोगिता ने युवाओं को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाया है, और संख्या बहुत अधिक है। साल दर साल करीब 50 लाख युवाओं की भागीदारी, 1.60 लाख से अधिक विजेताओं और 40 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ, गुजरात ने वास्तव में खेलों को जन-जन तक पहुंचाया है।
गुजरात खेल प्राधिकरण, जो 'खेल महाकुंभ' का आयोजन करता है, एथलीटों के समर्थन में 28 विषयों में विभिन्न खेल योजनाएं चलाता है, जिसमें 7 उत्कृष्टता केंद्र भी शामिल हैं, जिन्होंने 7000 से अधिक एथलीटों को पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान किया है।
उन्होंने कहा, जबकि गुजरात के युवाओं को उनके तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई शुरुआत का लाभ मिल रहा है, 2014 में प्रधान मंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस विचार को देश तक पहुंचाया। एक दशक के दौरान, खेलो इंडिया ने देश के लिए असंख्य एथलीट तैयार किए हैं हम सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत के प्रदर्शन के परिणाम देख सकते हैं, आज भारत में प्रमुख खेल आयोजनों में पदकों की चाहत बढ़ गई है।
चौबे ने कहा, परिणाम तत्काल है और हम सभी देख सकते हैं। पिछले साल हांगझू में एशियाई खेलों में, भारत ने 40 विषयों में 655 एथलीट भेजे और 107 पदकों के साथ स्वदेश लौटे, जो पदक तालिका में चौथा सर्वश्रेष्ठ था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।