एआईएफएफ ने शाजी प्रभाकरन को महासचिव पद से किया बर्खास्त
नई दिल्ली, 8 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को विश्वास के कथित उल्लंघन के कारण शाजी प्रभाकरन की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं।
एआईएफएफ के उप सचिव, एम सत्यनारायण, तत्काल प्रभाव से एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
एआईएफएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ घोषणा करता है कि विश्वास तोड़ने के कारण शाजी प्रभाकरन की सेवाएं 7 नवंबर, 2023 से तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।
प्रभाकरन को पिछले सितंबर में एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे की नई टीम में कुशल दास की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया था। पिछले वर्ष में, एआईएफएफ ने टूर्नामेंट के अंतिम चरण को सऊदी अरब में स्थानांतरित करके एक बार प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। 2018 के बाद पहली बार, पुरुषों की राष्ट्रीय टीम ने शीर्ष 100 फीफा रैंकिंग में प्रवेश किया।
6 नवंबर को, शाजी प्रभाकरन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि पदाधिकारी को ईमानदारी और व्यक्तिगत हितों के बिना काम करने की जरूरत है।
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया था, हमें अपने खेल के प्रति सच्चे रहना होगा और जब हमारे पास सत्ता और प्रभाव की स्थिति होती है तो हमारी ज़िम्मेदारी बिना किसी व्यक्तिगत हितों के ईमानदारी और समर्पण के साथ अपना काम करने की अधिक होती है। कभी भी व्यक्तिगत हितों को दिमाग और निर्णयों पर हावी न होने दें। आइए फुटबॉल को बदलने और भारत को गौरवान्वित करने के हमारे मिशन पर ध्यान केंद्रित करें। जीवन में भारत को एक बड़े मंच पर पिच पर चमकते देखने से बड़ी संतुष्टि नहीं हो सकती है।
महासचिव को बर्खास्त करने की कार्रवाई भारत द्वारा 16 नवंबर को कुवैत सिटी में कुवैत के खिलाफ मैच के साथ फीफा विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने की अपनी यात्रा शुरू करने से कुछ ही दिन पहले की गई है।
शाजी प्रभाकरन पहले फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष थे। 6 सितंबर, 2022 को उन्होंने उस पद से इस्तीफा दे दिया और एआईएफएफ महासचिव का पद संभाला।
एक्स पर एक अन्य पोस्ट में, प्रभाकरन, जिन्हें हाल ही में एएफसी कार्यकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था, ने भारतीय फुटबॉल लीग में वीडियो असिस्टेंट रेफरल (वीएआर) प्रणाली स्थापित करने के लिए महासंघ के अंदर पैसे की कमी के बारे में शिकायत की।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।