एआईएफएफ तकनीकी समिति ने राष्ट्रीय महिला टीम के मुख्य कोच के लिए की चाओबा देवी की सिफारिश
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की तकनीकी समिति ने अध्यक्ष आईएम विजयन के नेतृत्व में बुधवार को वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय टीम के नए मुख्य कोच के रुप में पूर्व खिलाड़ी लैंगम चाओबा देवी की सिफारिश की है।
राष्ट्रीय टीमों के लिए कोचिंग नियुक्तियों पर चर्चा करने के लिए समिति की वर्चुअल बैठक हुई। उन्होंने प्रिया पीवी और रोनिबाला चानू को क्रमशः सहायक और गोलकीपिंग कोच के रूप में नियुक्ति की सिफारिश की।
तीनों कोचों ने हाल ही में फरवरी 2024 में तुर्की महिला कप के दौरान टीम का मार्गदर्शन किया था। टीम के साथ उनके अनुभव ने तकनीकी समिति को प्रभावित किया है।
बैठक में अंडर-16 और अंडर-19 पुरुष टीमों के लिए कोच चयन पर भी चर्चा हुई। आवेदनों की समीक्षा करने के बाद, समिति ने अंडर-19 के मुख्य कोच के रूप में रंजन चौधरी और गोलकीपिंग कोच के रूप में संदीप नंदी का सुझाव दिया।
पूर्व खिलाड़ी इश्फाक अहमद को अंडर-16 टीम के मुख्य कोच के रूप में, यान चेंग लॉ को सहायक कोच और मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन को गोलकीपिंग कोच के रूप में अनुशंसित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।