मुरैना: दुबई के बाद अनुराग डण्डौतिया ने श्रीलंका में जीता गोल्ड मेडल

मुरैना: दुबई के बाद अनुराग डण्डौतिया ने श्रीलंका में जीता गोल्ड मेडल
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: दुबई के बाद अनुराग डण्डौतिया ने श्रीलंका में जीता गोल्ड मेडल


मुरैना, 6 दिसंबर (हि.स.)। एक माह पूर्व दुबई में आयोजित स्ट्रांग मैन प्रतियोगिता में मुरैना जिले के अनुराग डण्डौतिया अनु ने दो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर वहवाही लूटी थी। वहीं हाल ही में श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में आयोजित विश्व स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप में अनुराग डंण्डोतिया ने गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर से क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक संपन्न हुई विश्व स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप में मुरैना के दो जोशीले युवा अनुराग डण्डौतिया अनु एवं शिवम तिवारी ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एनआईएस कोच उदय शर्मा ने बताया कि श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में विश्व स्ट्रांग मैन चैंपियनशिप में गणेशपुर निवासी मोहन डंडोतिया एवं वंदना डंडोतिया के पुत्र अनुराग डंडोतिया ने 105 किलोग्राम भार में देश दुनिया से आए पहलवानों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल जीता।

अनुराग डंडोतिया ने खेल के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया एवं स्कॉटलैंड के खिलाडिय़ों को हराते हुए स्वर्ण पदक पाकर शानदार सफलता हासिल की है। अनुराग डंडोतिया वरिष्ठ पत्रकार जेपी पाराशर के भांजे हैं। अनुराग डंडोतिया ने दुबई में गोल्ड मेडल जीतकर भी क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर उनके मित्रों शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त कर अनुराग एवं शिवम तिवारी को बधाई दी है।

माता-पिता का सफलता में रहा है आशीर्वाद

अनुराग ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद फोन पर चर्चा में कहा कि उनकी सफलता का श्रेय माता एवं पिताजी को है। अनुराग के पिता मोहन डंडोतिया किशनपुर गैस एजेंसी के संचालक हैं जबकि माता वंदना डंडोतिया मुरैना ग्रामीण बैंक में सुपरवाइजर हैं। अनुराग का कहना है कि इस सफलता के लिए मेरे बड़े भाई अर्पित पाराशर का मुझे बार-बार प्रोत्साहित करना भी अहम रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story