अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट: पहले दिन का खेल गीली आउट फिल्ड के कारण बिना टॉस के रद्द
ग्रेटर नोएडा, 9 सितंबर (हि.स.)। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच का पहला दिन गीली आउट फिल्ड के कारण बिना टॉस हुए रद्द कर दिया गया।
सुबह धूप होने के बावजूद पिछले दिनों बारिश के कारण मैदान गीला था, सुबह से अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया और अंततः दिन का खेल रद्द कर दिया गया।
दोनों अंपायरों, कुमार धर्मसेना और शरफुद्दौला ने उल्लेख किया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा मुख्य चिंता थी और मैदान आज खेलने के लिए उपयुक्त नहीं था। उन्होंने कहा कि कल से अगले चार दिनों तक दिन का अतिरिक्त आधे घंटे का खेल होगा और खेल स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।