एएफसी एशियाई कप: दक्षिण कोरिया क्वार्टर फाइनल में, सऊदी अरब को पेनल्टी शूटआउट में हराया
दोहा, 31 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण कोरिया ने मंगलवार रात एजुकेशन सिटी स्टेडियम में सऊदी अरब को पेनल्टी शूट-आउट में 4-2 से हराकर एएफसी एशियाई कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
120 मिनट की समाप्ति पर दोनों पक्षों के 1-1 की बराबरी पर पहुंचने के बाद, गोलकीपर जो ह्योन-वू दक्षिण कोरिया के लिए हीरो बन गए। उन्होंने सऊदी की तीसरी और चौथी पेनल्टी बचाई।
प्रीमियर लीग क्लब वॉल्वरहैम्प्टन वांडरर्स के फारवर्ड ह्वांग ही-चान ने विजयी पेनल्टी मारकर अपनी टीम को अंतिम-आठ में पहुंचाया, जहां उनका सामना शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा।
इससे पहले मंगलवार को राउंड ऑफ 16 के एक अन्य मैच में उज्बेकिस्तान ने थाईलैंड को 2-1 से हराया।
उज़्बेकिस्तान सुपर लीग में पख्तकोर क्लब के विंगर अज़ीज़बेक तुर्गुनबोएव और सीएसकेए मॉस्को के अबबोसबेक फ़ैज़ुल्लाएव ने प्रत्येक हाफ में स्कोर करके अपने राष्ट्रीय टीम की पांचवें एशियाई कप क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
उज्बेकिस्तान अगले दौर में गत चैंपियन कतर से भिड़ेगा। कुल 24 टीमों वाला एशियन कप 12 जनवरी से शुरु है और 10 फरवरी तक चलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।