कूच बिहार ट्रॉफी के लिए अभिषेक का चयन
प्रयागराज, 12 दिसम्बर (हि.स.)। बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए प्रयागराज के अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल किया गया है।
झलवा निवासी पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत भानु प्रताप सिंह एवं सुधा सिंह के पुत्र अभिषेक को यूपीसीए की ओर से भेजे गये संदेश के अनुसार बुधवार सुबह वाराणसी से दिल्ली के लिए उड़ान भरनी है। यूपी टीम अपना अगला मुकाबला 15 दिसम्बर से उत्तराखंड के खिलाफ पंतनगर में होगा।
दायें हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज अभिषेक ने शुरुआती क्रिकेट के गुर वाईएमसीए स्कूल मैदान पर हसबीन अहमद एवं अनुज त्यागी से सीखा है। इसके अलावा विष्णु भगवान स्कूल के कोच मनोज कुमार एवं स्टेडियम पर कौशिक पाल ने भी अभिषेक को प्रशिक्षण दिया है। अभिषेक के चयन पर वाईएमसीए स्कूल की प्रधानाचार्या रीमा मसीह, स्वाति सिंह, आलोक सिंह, फुटबाल प्रशिक्षक शादाब रजा, शहनाज खालिद आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।