अभिषेक ने की धुआंधार बल्लेबाजी, सीएसडी सहारा ने जीता मैच
लखनऊ, 19 मार्च (हि.स.)। एम.एल. मिश्रा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में सीएसडी सहारा ने जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी को 65 रन से हरा दिया। इस मैच में सीएसडी के आल राउंडर अभिषेक गौर ने धुआंधार बल्लेबाजी के साथ ही शानदार गेंदबाजी भी की।
सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 244 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज अरजीत वर्मा ने 17 रन का योगदान दिया। वहीं अंकित यादव और करन शुक्ला ने 26-26 रन बनाये, जबकि उत्कर्ष पांडेय ने 47 रन का योगदान दिया। वहीं अभिषेक गौर ने चार चौका और पांच छक्का की मदद से 27 बाल पर 52 रन बनाये। अभिषेक ने 38 रन देकर दो विकेट भी झटके। वहीं जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी की टीम 179 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गयी और सीएसडी ने 65 रन से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज सुशील राव मात्र चार रन बनाकर वापस लौट गए। वहीं अपनी टीम में सर्वाधिक राज भारती ने 51 रन का योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।