नेशनल जिम प्रीमियर लीग सीजन-2: रोमांचक फाइनल के साथ सफलता का परचम

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल जिम प्रीमियर लीग सीजन-2: रोमांचक फाइनल के साथ सफलता का परचम


नेशनल जिम प्रीमियर लीग सीजन-2: रोमांचक फाइनल के साथ सफलता का परचम


नेशनल जिम प्रीमियर लीग सीजन-2: रोमांचक फाइनल के साथ सफलता का परचम


नेशनल जिम प्रीमियर लीग सीजन-2: रोमांचक फाइनल के साथ सफलता का परचम


गोरखपुर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। नेशनल जिम प्रीमियर लीग सीजन-2 का समापन समारोह शनिवार की संध्या सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देशभर से 12 प्रमुख टीमें हिस्सा लेकर अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित प्रीमियर लीग कप के लिए संघर्षरत रहीं। इस आयोजन को स्वर्गीय परमात्मा पांडेय की पुण्य स्मृति को समर्पित किया था, जिनका समाज और खेल जगत में अनमोल योगदान रहा है।

समापन समारोह में माननीय महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव,राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी,गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय एवं नर्सिंग कॉलेज की संरक्षिका श्रीमती रीना त्रिपाठी, प्रसिद्ध व्यंग्यकार शैलेश त्रिपाठी `मोबाइल बाबा ' , सुधा मोदी, और सुनीषा श्रीवास्तव आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान की। इन विशिष्ट व्यक्तित्वों ने फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते हुए विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।

महामंडलेश्वर कनकेश्वरी ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में कहा, खेल महज शारीरिक स्फूर्ति तक सीमित नहीं होते, बल्कि यह मानसिक अनुशासन, सहयोग, और सृजनशीलता के अद्वितीय साधन भी हैं। उन्होंने खेलों को जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए युवाओं को खेल संस्कृति को आत्मसात करने का आह्वान किया। महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने भी युवाओं को खेल के प्रति समर्पित रहने की सलाह देते हुए कहा कि खेल न केवल व्यक्तिगत विकास का साधन हैं, बल्कि यह समाज में सामूहिक सहयोग और सहभागिता की भावना को भी प्रोत्साहित करते हैं।

इस आयोजन के सफल संचालन में मुख्य आयोजक रजत पांडेय की कठिन परिश्रम और अटूट समर्पण का योगदान था। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा, इस तरह के आयोजन खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने का माध्यम हैं और यह युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए सशक्त मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गोरखपुर में इस प्रकार के आयोजन से न केवल खेल प्रेमियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story