खेलो इंडिया यूथ गेम्स: पहली बार वाटर स्पोर्ट्स में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगे देश भर के युवा एथलीट
भोपाल, 26 जनवरी (हि.स.)। युवा शक्ति के लिए मशहूर भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा और इधर, भारत के युवा 30 जनवरी से मध्य प्रदेश के आठ शहरों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कमर कस चुके हैं। मध्य प्रदेश के आठ शहरों में होने वाला खेलों इंडिया यूथ गेम्स कई मायनों में खास होगा क्योंकि इस आयोजन में पहली बार 27 खेल शामिल किए गए हैं । और खास बात यह है कि इनमें से कई खेल पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शोभा बढ़ाएंगे।
इस साल वाटर स्पोर्ट्स खेलो इंडिया यूथ गेम्स में डेब्यू करेगा। मध्य प्रदेश के दो आयोजन स्थलों-राजधानी भोपाल और महेश्वर (खरगोन) इनकी मेजबानी करेंगे। भोपाल स्थित एमपी वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग स्पर्धाएं होंगी जबकि महेश्वर में वाटर स्लालोम का आयोजन होगा।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि भोपाल को -झीलों की नगरी के रूप में जाना जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश भारत के स्पोर्ट्स हब के रूप में उभर रहा है। हमारे पास बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है। यहां बेहतरीन कयाकिंग और कैनोइंग हो सकती है। हमारे पास सर्वोत्तम प्रशिक्षण सुविधाएं, अंतरराष्ट्रीय कोच हैं और सबसे बढ़कर हम खेलो इंडिया की मेजबानी कर रहे हैं, इसलिए इसका हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है।”
सिंधिया ने कहा, “मध्य प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स को लेकर सालों से काफी काम हुआ है और इसी कारण इन इवेंट्स को लेकर उनके साथ-साथ राज्य भर के खिलाड़ियों में अच्छा प्रदर्शन करने का यकीन और उत्साह है। उन्होंने कहा हमारे वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नाम कमाया है। हम भारत में जूनियर्स में कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग के लिए अग्रणी टीम हैं। खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की मेज़बानी में होने वाले के लिए इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है।”
मेजबान राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर श्री चौहान नियमित तौर पर खेलों की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। बीते दिनों बीते दिनों उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में इन खेलों के आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। राज्य की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी काफी सक्रियता से इन खेलों को सफल बनाने में जुटी हैं।
आयोजन स्थलों और वहां होने वाली स्पर्धाओं की बात की जाए तो भोपाल में एथलेटिक्स, कुश्ती, मुक्केबाजी, निशानेबाजी, कयाकिंग और कैनोइंग, रोइंग, वालीबाल, जूडो एवं तैराकी का आयोजन होगा जबकि बीते पांच साल से भारत के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार जीत रहे इंदौर में बास्केटबॉल, भारोत्तोलन, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल (लड़कों) और टेनिस का आयोजन होगा।
इसी तरह ग्वालियर में बैडमिंटन, हॉकी, जिमनास्टिक और कालारीपट्टायू का आयोजन होगा। महाकाल की नगरी उज्जैन मलखम्भ और योगासन की मेजबानी करेगी। जबलपुर में खो-खो, तीरंदाजी, तलवारबाजी और रोड साइकिलिंग का आयोजन होगा जबकि मंडला में थांग-ता और गटका होंगे। बालाघाट में लड़कियों का फुटबॉल होगा जबकि स्लालोम महेश्वर (खरगौन ) में होगा। सिर्फ साइक्लिंग ट्रैक का आयोजन राज्य से बाहर नई दिल्ली में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।