विजय हजारे ट्राफी: बुधवार को आखिरी लीग मैच में हिमाचल और गुजरात के बीच मुकाबला



धर्मशाला, 22 नवम्बर (हि.स.)। विजय हजारे ट्राफी की पिछले साल की चैंपियन हिमाचल प्रदेश बुधवार को अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में गुजरात के साथ भिड़ेगा। विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप स्टेज मैच का हिमाचल का यह सातवां और आखिरी लीग मैच होगा। प्रतियोगिता में हिमाचल अब तक छह मैच खेल चुका है जिनमें उसे सिर्फ दो पर विजय मिली है जबकि चार मैचों में हार का समाना करना पड़ा है।

पिछली बार की चैंपियन हिमाचल ने अब तक इस प्रतियोगिता में दो जीत दर्ज की हैं जबकि चार में हार मिली है। प्रतियोगिता में अब तक हिमाचल को चंडीगढ़, त्रिपुरा, हैदराबाद और सौराष्ट्र से हार मिली है जबकि उत्तरप्रदेश और मणिपुर से हिमाचल मैच जीतने में सफल रहा है।

विजय हजारे ट्राफी की गत वर्ष की चैंपियन रही हिमाचल को अपने ग्रुप में कुल सात मुकाबले खेलने हैं। अब शेष एक मुकाबला बाकी रह गया है जो कल 23 नवंबर को होगा।

इलीट ग्रुप ए में शामिल हिमाचल पांचवें स्थान पर

प्रतियोगिता के इलीट ग्रुप ए में शामिल आठ टीमों में से हिमाचल आठ अंकों के साथ फिलहाल पांचवें स्थान पर है। हिमाचल के आठ अंक हैं। सौराष्ट्र ग्रुप में छह में से पांच जीत के साथ पहले स्थान पर है। सौराष्ट्र के सबसे अधिक 20 अंक हैं। जबकि मणिपुर छह मैच हार कर ग्रुप में अंतिम स्थान पर है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story