बांग्लादेश के खिलाफ एक दिनी मैचों के भारतीय क्रिकेट टीम घोषित



मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले माह दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। टीम में यश दयाल और रवींद्र जडेजा के स्थान पर तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और हरफनमौला शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए कुलदीप और शाहबाज़ को टीम में शामिल किया गया था। दयाल की पीठ के निचले हिस्से में समस्या के चलते उन्हें श्रृंखला से बाहर होना पड़ा है, जबकि जडेजा अभी तक अपने घुटने की चोट से उबर नहीं पाए हैं।

बांग्लादेश वनडे के लिए भारत की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर और कुलदीप सेन को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story