नेशनल बैंक ओपन : कोको गॉफ और जेसिका पेगुला ने जीता महिला युगल का खिताब

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल बैंक ओपन : कोको गॉफ और जेसिका पेगुला ने जीता महिला युगल का खिताब


मॉन्ट्रियल, 15 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका की कोको गॉफ और जेसिका पेगुला ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में अमेरिकी जोड़ी ने निकोल मेलिचर मार्टिनेज और एलेन पेरेज़ को हराकर खिताब अपने नाम किया।

गॉफ और पेगुला ने मार्टिनेज और एलेन पेरेज़ को 6-4, 6-7(5), [10-5] से हराया।

खिताबी जीत के बाद गॉफ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, नंबर 1 होना बहुत अच्छा है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। ... मुझे वास्तव में नहीं पता था कि मुझे क्या करना है। मुझे यह भी नहीं पता था कि एकल और युगल के लिए अलग-अलग रैंकिंग हैं। लेकिन जब मैं यहां आई तब मुझे एहसास हुआ कि मैं युगल में अच्छा कर सकती हूं।

वहीं, पेगुला ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैं गॉफ के साथ यह खिताब जीत सकी। मुझे लगता है कि हम युगल में नंबर 1 हैं और एकल में शीर्ष दो अमेरिकी हैं। इसलिए यह एक बहुत अच्छी और छोटी यात्रा रही है कि हम एक साथ हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Share this story