एसए20; अवैध एक्शन के कारण एरोन फैंगिसो की गेंदबाजी पर प्रतिबंध
जोहानसबर्ग, 25 जनवरी (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका और जोबर्ग सुपर किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर एरोन फैंगिसो को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण मौजूदा एसए20 में गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इंडिपेंडेंट बॉलिंग एक्शन पैनल ने मंगलवार को पुष्टि की कि उनका एक्शन आईसीसी द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करता है।
मैच रेफरी के प्रतिनिधि गैरी पीनार, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सीमर वर्नोन फिलेंडर और सीएसए के उच्च प्रदर्शन प्रबंधक विन्सेंट बार्न्स से मिलकर बने पैनल ने अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की।
17 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सुपर किंग्स के मैच के दौरान मैच अधिकारियों ने फैंगिसो की रिपोर्ट की थी।
हालांकि, मंगलवार को एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, सुपर किंग्स ने आईसीसी से मान्यता प्राप्त केंद्र में फैंगिसो के एक्शन का परीक्षण करने का अनुरोध किया है। अगर शासी निकाय के परीक्षण से पता चलता है कि उनका गेंदबाजी एक्शन वैध है, तो उन्हें फिर से गेंदबाजी करने की अनुमति दी जाएगी।
फैंगिसो ने अब तक एसए20 में सुपर किंग्स के लिए छह मैचों में दस विकेट लिए हैं - जिसमें दो चार विकेट शामिल हैं। उनके लिए उनका आखिरी मैच शनिवार को सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 20 रन देकर 4 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। छह मैचों में तीन जीत के साथ, सुपर किंग्स वर्तमान में छह टीमों की प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर काबिज है।
यह दूसरी बार है जब फैंगिसो की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है। उन्हें पहली बार 2016 में मोमेंटम वन डे कप के सेमीफाइनल में वॉरियर्स के खिलाफ लायंस की जीत के दौरान रिपोर्ट किया गया था, लेकिन उनके एक्शन पर सुधारात्मक कार्य के बाद प्रतिबंध हटा दिया गया था। 38 वर्षीय फैंगिसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 एकदिवसीय और 16 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार देश के लिए फरवरी 2018 में भारत के खिलाफ केपटाउन में खेला था।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।