58वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप: 76 टीमें खिताब की दौड़ में

WhatsApp Channel Join Now
58वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप: 76 टीमें खिताब की दौड़ में


नई दिल्ली, 09 जनवरी (हि.स.)। 26 राज्यों, 6 केंद्रशासित प्रदेशों, 4 संस्थानों और 3 एसोसिएट सदस्य संघों की 38 पुरुष एवं इतनी ही महिला टीमें 58वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप (2025-26) के खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह चैंपियनशिप 11 से 15 जनवरी तक तेलंगाना के काज़ीपेट में आयोजित की जाएगी।

सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को भेजने तथा खेल भावना और आपसी गौरव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, इस वर्ष केंद्रीय अर्धसैनिक बल संयुक्त रूप से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज़, टीम के रूप में हिस्सा लेंगे। इसमें आईटीबीपी और एसएसबी के खिलाड़ी (पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में) एक ही बैनर तले खेलेंगे। वहीं, राज्य पुलिस बल ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के अंतर्गत एक संयुक्त टीम (पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में एक-एक टीम) के रूप में मैदान में उतरेंगे। इस टीम में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब की राज्य पुलिस से चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे।

चैंपियनशिप में भाग लेने वाले केंद्रशासित प्रदेशों में जम्मू एवं कश्मीर, पुडुचेरी, दिल्ली, दादरा एवं नगर हवेली, चंडीगढ़ और लद्दाख शामिल हैं। चैंपियनशिप में भाग लेने वाली संस्थागत टीमें हैं- एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड,और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज़ । वहीं, एसोसिएट सदस्य संघों में कोल्हापुर, विदर्भ और मध्य भारत शामिल हैं।

खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा, “देशभर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं सीनियर नेशनल्स में प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। खो-खो एक आधुनिक, प्रतिस्पर्धी और वैश्विक खेल है, जो रोमांच और एक्शन से भरपूर मनोरंजन प्रदान करता है,”

केकेएफआई के महासचिव उपकार सिंह विर्क ने कहा, “मैच सुबह और दोपहर के सत्रों में खेले जाएंगे तथा फ्लडलाइट्स की व्यवस्था की गई है। चैंपियनशिप के लिए कुल 6 कोर्ट हैं, जिनमें 4 मैट कोर्ट शामिल हैं। खेल विज्ञान और तकनीक के समावेश ने खो-खो को नई धार दी है और इसके स्तर को ऊंचा किया है।”

मैच लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में खेले जाएंगे। प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मुकाबले 14 जनवरी को होंगे, जबकि सेमीफाइनल और फाइनल 15 जनवरी को खेले जाएंगे।

केकेएफआई के चेयरमैन, एडमिनिस्ट्रेशन एंड ऑर्गनाइजेशन, डॉ. एमएस त्यागी ने कहा कि खो-खो की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “मैं चैंपियनशिप में भाग लेने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। संस्थानों की स्वस्थ भागीदारी खो-खो की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है। युवाओं का झुकाव खो-खो में करियर बनाने की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि इसमें अवसर और पहचान दोनों उपलब्ध हैं।”

तेलंगाना खो-खो एसोसिएशन के सचिव एन. कृष्णमूर्ति ने कहा, “चैंपियनशिप का आयोजन रेलवे स्टेडियम, काज़ीपेट में किया जा रहा है। चैंपियनशिप के सुचारु संचालन के लिए लगभग 164 तकनीकी अधिकारी, 80 कोच, खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और तेलंगाना खो-खो एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे।”

57वीं सीनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप 31 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक ओडिशा के पुरी में आयोजित की गई थी, जिसमें पुरुष वर्ग में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने खिताब जीता था, जबकि महिला वर्ग में महाराष्ट्र विजेता बना था।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Share this story