4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित जीते पांच पदक

4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित जीते पांच पदक
WhatsApp Channel Join Now


4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित जीते पांच पदक


4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित जीते पांच पदक


4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्सः मप्र के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित जीते पांच पदक


- बाक्सिंग खिलाड़ी जिज्ञासा और साई की जूडो खिलाड़ी पवित्रा ने जीते स्वर्ण पदक

भोपाल, 29 फरवरी (हि.स.)। असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, नागालैण्ड एवं त्रिपुरा में गत 17 फरवरी से आयोजित 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 गुरुवार को संपन्न हुए। अंतिम दिन खेले गए फायनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण समेत कुल पांच पदक प्राप्त किए। इनमें बाक्सिंग में एक स्वर्ण, एक रजत और 02 कांस्य और जूडो में एक स्वर्ण पदक शामिल है।

बाक्सिंग के परिणाम:-

4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुरुवार को अंतिम दिन बॉक्सिंग खेल के महिला 75 किग्रा. भारवर्ग इवेन्ट के फायनल रोमांचक मुकाबले में अकादमी के खिलाड़ी जिज्ञासा राजपूत (रवीन्द्रनाथ टैगौर विश्वविद्यालय रायसेन) ने स्वर्णिम विजय प्राप्त की। वहीं, अकादमी की एक खिलाड़ी मलिका मोर ने अपने खेल कौशल एवं दक्षता को अजमाते हुए 50 किग्रा भारवर्ग में रजत पदक अपने नाम किया। इसी तरह अकादमी की आयुषी अवस्थी ने महिला वर्ग के 52 किग्रा भारवर्ग इवेन्ट में कांस्य पदक एवं पुरूष वर्ग के 92 किग्रा भार वर्ग में सौरभ यादव ने भी कांस्य पदक अर्जित किया।

जूडो के परिणाम:-

गुरुवार को जूडो खेल के मुकाबले में रवीन्द्रनाथ टैगौर विश्वविद्यालय रायसेन की खिलाड़ी पवित्रा भटेले ने 75 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने फायनल मुकाबले बी.एम.यू. की खिलाड़ी अन्नू को पराजित किया। खिलाड़ियों की इन उपलब्धियों पर खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और खेल संचालक डॉ. रविकुमार गुप्ता ने उनका उत्साहवर्धन करते हुये बधाई दी है।

उल्लेखनीय है कि गतवर्ष 3जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में प्रदेश के खिलाड़ियों ने 07 स्वर्ण, 05 रजत एवं 07 कांस्य सहित कुल 19 पदक अर्जित किये थे। इस साल 4जी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक हासिल किए हैं। इनमें 07 स्वर्ण, 12 रजत और 07 कांस्य पदक शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story