40 खिलाड़ियों ने दी जिला स्तरीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा
- एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलारी में जिला स्तरीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा सम्पन्न
मुरादाबाद, 12 मई (हि.स.)। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि रविवार को जिला स्तरीय ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत एसबीएस स्कूल बिलारी द्वारा किया गया । परीक्षक के रूप में नेशनल रेफरी अर्जुन थापा तथा प्रकाश विश्वकर्मा उपस्थित रहे। जिसमें ताईक्वांडो के 40 खिलाड़ियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया।
यह परीक्षा येलो बेल्ट और ग्रीन बेल्ट के लिए कराई गई। येलो बेल्ट के लिए आयुष्मान शेखावत, दिव्यम सैनी, शिवा सैनी, अयाना खान, ज़ैद इलियास, मुकुल कश्यप, पोशित चौधरी, मोहम्मद फैसल, ईशा अंसारी, मानविक छिल्लर, वंश यादव, ज़मा अब्बास, भावेश सैनी, हेमंत कुमार, रितिक कुमार, लक्ष्य चौधरी, यशवानी राज लाठर, शावेज़ आलम, बाजहत ने परीक्षा दी तथा ग्रीन बेल्ट के लिए अयांश प्रजापति, अर्पित सिंह, आजाद दीप, कार्तिक सिंह, आकाश कुमार, वंश कुमार सैनी, जोया अहमद, अंश सैनी, पुलकित शर्मा, सार्थक गुप्ता, अखलाक अहमद, अभिराज चौधरी, प्रवीण सिंह, तनिष्क, जितिन चौधरी, मेधांशी चौधरी, नवील अहमद आदि ने परीक्षा दी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।