सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप: हरियाणा और पंजाब के मुक्केबाजों की शानदार शुरुआत

सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप: हरियाणा और पंजाब के मुक्केबाजों की शानदार शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप: हरियाणा और पंजाब के मुक्केबाजों की शानदार शुरुआत


नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीसरी सब जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले दिन हरियाणा के छह लड़के और पंजाब की चार लड़कियों ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

हरियाणा के लिए, उदय सिंह (37 किग्रा) ने झारखंड के योराज पर 5-0 की शानदार जीत के साथ दिन की विजयी शुरुआत की। अपना दबदबा जारी रखते हुए, देव (43 किग्रा) और संचित जयनी (46 किग्रा) ने भी क्रमशः मिजोरम के वीएल रोहलुजुआला और महाराष्ट्र के सनी यादव के खिलाफ 5-0 से समान जीत हासिल की।

रवि सिहाग (49 किग्रा), लक्ष्य (52 किग्रा) और नमन (58 किग्रा) हरियाणा के अन्य मुक्केबाज थे जिन्होंने अपने-अपने मुकाबलों में जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

लड़कों के वर्ग में पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के चार-चार मुक्केबाजों ने भी दूसरे दौर में प्रवेश किया।

इस बीच, जूनियर लड़कियों के मुकाबलों में पंजाब की मुक्केबाजों का दबदबा रहा और चार में से तीन ने जीत दर्ज की।

अम्प्रीत (35 किग्रा) ने कर्नाटक की स्पूर्ति वाली को 5-0 से हराकर अपना मुकाबला जीता और पंजाब को दिन की पहली जीत दिलाई।

अनामिका (43 किग्रा) ने मेघालय की डॉल्सी एमिलिया के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन किया, लेकिन मैच के अंतिम दौर में रेफरी ने मुकाबला रोक दिया। बाद में, अफ़्सा (46 किग्रा) और कुलप्रीत (49 किग्रा) ने क्रमशः पहले और दूसरे राउंड में आरएससी पर आरामदायक जीत दर्ज की।

उत्तर प्रदेश के लिए अवंतिका (55 किग्रा) और मेहुल मलिक (64 किग्रा) भी अगले दौर में पहुंच गये। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मार्च को खेला जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story