पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा श्याम लाल कॉलेज

पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा श्याम लाल कॉलेज
WhatsApp Channel Join Now
पीएसपीबी बाबा दीप सिंह हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा श्याम लाल कॉलेज


बास्केटबॉल में खालसा और किरोड़ी मल कॉलेज जीते

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। श्याम लाल कॉलेज ने मंगलवार को तीसरे पीएसपीबी बाबा दीप सिंह पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्याम लाल कॉलेज ने अंतिम-8 में किरोड़ीमल कॉलेज को 9-1 से हराया।

श्याम लाल कॉलेज की तरफ से ललित व आशीष शेरावत ने तीन-तीन गोल किए जबकि आशीष गुप्ता, मोहित और प्रवीण ने एक-एक गोल किए। करोड़ीमल कॉलेज की तरफ से ध्रुव ने एकमात्र गोल किया। मैन ऑफ द मैच अवार्ड श्यामलाल कॉलेज के आशीष शेरावत को मिला।

वहीं, अंतिम-8 चरण के एक अन्य मुकाबले में गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनाई टीम ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को 6-1 से हारकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनाई टीम की तरफ से मनीष ने तीन, विपिन ने दो और सूरज ने एक गोल किया, जबकि श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की तरफ से एकमात्र गोल आयुष ने किया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनाई के विपिन नंदलाल को मिला।

महिला वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी और इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन के बीच में मैच 2-2 का से ड्रॉ रहा।

पीएसपीबी बाबा दीप सिंह बास्केटबॉल टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में किरोड़ी मल कॉलेज ने श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज एलुमनाई टीम को 67-58 से हराया। किरोड़ी मल कॉलेज के दक्ष को मैन ऑफ द मैच मिला।

एक अन्य मुकाबले में श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को 71-62 से हराया। खालसा कॉलेज के खिलाड़ी अर्पित को मैन आफ द मैच मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story