35 वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
लखीमपुर खीरी, 1 सितंबर (हि.स.)। 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में गोला विधायक अमन गिरी द्वारा किया गया। यह खेलकूद प्रतियोगिता पूर्वी विद्या भारती उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित की जा रही है। तीन दिनों तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में 400 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए प्रदेश भर से पहुंचे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि पूर्वी विद्या भारती उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित 35वीं क्षेत्र खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 सितंबर से हो गया है। इसमें प्रदेश भर से 400 छात्र छात्राएं भाग लेने के लिए विद्यालय पहुंचे हैं। इसे लेकर पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गईं थीं। मुख्य अतिथि ने फीता काटकर खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि गोला विधायक अमन गिरी ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्र-छात्राओं की नई प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ देश की प्रगति में भी योगदान करता है। यहां से आगे बढ़कर यही छात्र-छात्रा प्रदेश और देश के लिए खेल कर नाम रोशन करते हैं। इस दौरान क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती हेमचंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह सहित संकुल प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रबंधक रवि भूषण साहनी, कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, जय प्रताप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।