काशी प्रान्त ने 93 पदक जीतकर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की
-35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
प्रयागराज, 10 अक्टूबर (हि.स.)। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित 35वें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर काशी प्रान्त ने ऐतिहासिक 93 पदक जीत कर अपना दबदबा कायम रखा। काशी प्रान्त के खिलाड़ियों ने 52 स्वर्ण, 26 रजत और 15 कांस्य पदक के साथ क्षेत्रीय खेलों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर ऐतिहासिक सफलता प्राप्त किया।
विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 06 अक्टूबर से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चलने वाली पांच दिवसीय 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता में भैया-बहिनों की 50 मी, 100 मी, 200 मी, 400 मी, 600 मी, 800 मी, 1500 मी दौड़, गोला फेंक, लम्बी कूद, चक्का फेंक, ऊंची कूद, बाधा दौड़, 3000 मी, 5000 मी तेज चाल, 4Û100 मी रिले दौड़, 4Û400 मी रिले दौड़, 80 मी, 100 मी बाधा दौड़, भाला फेंक, हैमर थ्रो, त्रिकूद, पोल वाल्ट जैसी शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग की कुल 120 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताएं दो पालियों में हुई। इस प्रतियोगिता में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चारों प्रान्तों (काशी, गोरक्ष, कानपुर एवं अवध प्रान्त) में काशी प्रान्त ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव रहे। समापन कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी के सिंह, विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज भानु भाष्कर, महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व आईजी केपी सिंह एवं विद्या भारती से हेमचन्द, डॉ. राम मनोहर व शेषधर द्विवेदी की विशेष उपस्थिति रही।
ज्वाला देवी इण्टर काॅलेज सिविल लाइन के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया। कार्यक्रम का वृत्त निवेदन हेमचंद ने किया। तत्पश्चात क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश कुमार सिंह एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा इन प्रतियोगिताओं के चारों वर्गों में (शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग) में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को सम्मानित किया गया। पूर्वी उप्र के क्षेत्रीय खेल विभाग ने घोषणा की कि आगे होने वाले राष्ट्रीय खेलों में और अधिक ध्यान केंद्रित किया जाएगा और खिलाड़ियों को अतिरिक्त ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर गंगापुरी तथा माधव ज्ञान केन्द्र की बहनों ने समूह लोक नृत्य प्रस्तुत किया। समापन समारोह में विजय उपाध्याय, दिव्यकांत शुक्ल, चिंतामणि सिंह, गोपाल तिवारी, मोहनजी टंडन एवं महानगर के विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, युगल किशोर मिश्र, अजय कुमार मिश्र, इन्द्रजीत त्रिपाठी, दिनेश दुबे, सुरेश त्रिपाठी, मीना श्रीवास्तव, मीरा पाठक तथा महानगर के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।