35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न
लखीमपुर खीरी, 3 सितंबर (हि.स.)। 1 से 3 सितंबर 2024 तक विद्यालय में 35वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शतरंज, टेबल टेनिस एवं हैंडबाल के कुल 323 भैया-बहनों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय प्रतियोगिता में 18 निर्णायक, 25 प्रशिक्षक रेफरी एवं 323 भैया बहनों समेत कुल 366 लोगों ने हिस्सा लिया।
3 सितंबर 2024 को समापन समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी सिंह ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलन पूजन एवं वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख जगदीश सिंह, संभाग निरीक्षक सुरेश सिंह संकुल प्रमुख डॉ योगेंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय के उपाध्यक्ष घनश्याम दास तोलानी, प्रबंधक रवि भूषण साहनी एवं प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान उपस्थित रहे। विद्यालय के छोटे छोटे भैया- बहनों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदर्शित किया, जिससे सभी मंत्रमुग्ध होते नजर आए। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी भैया एवं बहन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।