थापा ताइक्वांडो एकेडमी में 30 खिलाड़ियों ने दी जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा

थापा ताइक्वांडो एकेडमी में 30 खिलाड़ियों ने दी जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
थापा ताइक्वांडो एकेडमी में 30 खिलाड़ियों ने दी जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा










मुरादाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के लाजपत नगर स्थित थापा ताइक्वांडो एकेडमी में रविवार को जिला स्तरीय कलर बेल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें ताईक्वांडो क्लब के लगभग 30 खिलाड़ियों ने परीक्षा दी, परीक्षा में येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व रैड बेल्ट के खिलाड़ी उपस्थित रहे। परीक्षा का आयोजन जिला ताईक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अन्तर्गत किया गया।

जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि इस मौके पर खिलाड़ियों का खेलो इंडिया फिजिकल फिटनेस टेस्ट, सेल्फ डिफेंस, किक्स, पंच व फाईट आदि का टेस्ट लिया गया। एकेडमी के कोच केशव थापा की देखरेख में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण हुआ। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अर्जुन थापा, सुमित शर्मा, संदीप कुमार, रोहित कुमार, केशव थापा, शिप्रा सिंह, शैलवी सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story