26 खिलाड़ी मंडल स्तरीय सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स में चयनित
मुरादाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस सोनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम मुरादाबाद में रविवार को सिविल सर्विसेज चयन ट्रायल्स का आयोजन किया गया। जिसमें 26 खिलाड़ियों का मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स में चयन किया गया। उक्त चयनित खिलाड़ी 13 व 14 अगस्त को राज्य स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी प्रेम कुमार, उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव डाॅ अजय पाठक, एथलेटिक्स प्रशिक्षिका ललिता चौहान, बास्केटबाल प्रशिक्षिका निशा, बैडमिन्टन प्रशिक्षक माे आसिफ सिद्दीकी, खो-खो प्रशिक्षक धीरज सिंह, क्रीड़ा विभाग के प्रधान सहायक सीएल वर्मा, कनिष्ठ सहायक प्रदीप सक्सेना आदि मौजूद रहे। इस दाैरान मुरादाबाद के विभिन्न विभागों के राज्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।