महाराष्ट्र ने लहरों में दिखाया दम, बना ओवरआल चैम्पियन, पंजाब की बालिकाएं चैम्पियन

WhatsApp Channel Join Now
महाराष्ट्र ने लहरों में दिखाया दम, बना ओवरआल चैम्पियन, पंजाब की बालिकाएं चैम्पियन


महाराष्ट्र ने लहरों में दिखाया दम, बना ओवरआल चैम्पियन, पंजाब की बालिकाएं चैम्पियन


गोरखपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। पतली व लम्बी नाव पर सवार चप्पू चलाते हुए लहरों पर हलचल मचाते हुए आगे निकलने की होड़ के साथ शनिवार को 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप के अंतिम दिन एक अद्भभुत नजारा दिखा। रामगढ़ ताल पर सम्पन्न् इस चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं बालक वर्ग में महाराष्ट्र और बालिका वर्ग में पंजाब चैम्पियन बना। चैम्पियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान कर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को पदक देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने बालिका डबल स्कल्स और बालक कॉक्सलेस फोर के फाइनल को भी देखा।

फाइनल में बालक अंडर-13 डबल स्कल में हरियाणा के अंशु व अक्षय की जोड़ी ने 01:46.2 के समय के साथ स्वर्ण जीता। उनसे पिछड़े आरएफआईडी के जतिन कुमार व अनुराग ने 01:48.3 के समय के साथ रजत पदक जीता। ओडिशा के यश बेदवाल व विजय को 1:50.2 के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सब जूनियर बालक कॉक्सलेस पेयर्स में महाराष्ट्र के लवीश मलिक व हर्ष तोमर 01:42.8 के समय के साथ विजेता बने। तेलंगाना के के.अभिजीत व के.जश्वनाथ 01:46.3 के समय के साथ रजत व पश्चिम बंगाल ए के रूद्र मंडल व श्यान जायसवाल 02:02.2 के समय के साथ कांसे के हकदार बने।

बालिका सब जूनियर में मणिपुर की एच. मलेयमाइमा ने जीता स्वर्ण

सब जूनियर बालिका सिंगल स्कल में मणिपुर की एच.मलेयमाइमा चानू ने 02:00.4 के समय के साथ स्वर्ण, पंजाब की रानी जैनम ने 02:02.4 के समय के साथ रजत व हरियाणा की पलक चहल ने 02:03.2 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। अंडर-13 बालिका डबल स्कल में पंजाब की महक प्रीत कौर व सिमरन कौर ने 01:53.6 के समय के साथ स्वर्ण जीता। केरल की बी अनालिया विल्सन व वी.शिबू को 01:57.8 के समय के साथ रजत व केरल ए की वेदा पी.नैयर व वी.गौरकृष्णा को 02:00.1 के समय के साथ कांस्य मिला।

काक्सलेस फोर में केरल बी ने हासिल की स्वर्णिम सफलता

बालिका सब जूनियर कॉक्सलेस फोर में केरल बी की अनुष्का मैरी, अश्वत्थी कृष्णन, एमएस मिथी व केपी देवेंदा की चौकड़ी ने 01:44.9 के समय के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की। ओडिशा की स्मृति एक्का, काम्या प्रियदर्शिनी, प्रतिंज्ञा जेना व रितु रानी ने 01:48.1 के समय के साथ रजत व केरल ए की एसएस जान्स, बी वैज्ञा, बीनू बिंसी व अंजली मैरी जार्ज ने 02:11.4 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। बालिका सब जूनियर कॉक्सलेस पेयर्स में महाराष्ट्र की श्रावणी शखारे व सिद्धि गौरव ने 01:59.8 के समय के साथ स्वर्ण, आरएफआई एच की चाहत व प्रीशा डडवाल ने 02:06.4 के समय के साथ रजत व पश्चिम बंगाल ए की ईश्नवी जालान व पी.बनर्जी ने 02.06.5 के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

सब जूनियर बालक डबल स्कल में ओडिशा ने स्वर्ण जीता

सब जूनियर बालक सिंगल स्कल में केरल ए के ए.आगस्टिन 01.42.6 के समय के साथ पहले, आसाम के फरहान अली 01:45.2 के समय के साथ दूसरे व केरल बी के आर.कृष्णा गौतम 01:46.8 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक डबल स्कल में ओडिशा के तरुण सिंह व तेजबीर सिंह ने 01:31.6 के समय के साथ स्वर्ण, मणिपुर के आर. बिदया जीत सिंह व टी.रनबीर सिंह ने 01.33.1 के समय के साथ रजत व तेलंगाना के वीपीएस अश्वतथामा गौड़ व जे.राकेश ने 01:35.0 के समय के साथ कांस्य पदक जीता। सब जूनियर बालक कॉक्सलेस फोर में महाराष्ट्र के कार्तिक कांबले, प्रथमेश कांडे, श्रेयांश गर्जे व वैभव लाड ने 01:35.4 के समय के साथ स्वर्ण, महाराष्ट्र बी के आदित्य माली, अभय, जसमंत व अभिषेक सिंह ने 01:37.3 के समय के साथ रजत व पंजाब के शनि, राज सिंह, नरिंदर शर्मा व रखदीप सिंह ने 01:38.3 के समय के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story