अनूप ने खेली शानदार पारी, सीतापुर ने बहराइच को छह विकेट से हराया

WhatsApp Channel Join Now
अनूप ने खेली शानदार पारी, सीतापुर ने बहराइच को छह विकेट से हराया


लखनऊ, 06 अक्टूबर (हि.स.)। वाल्मीकि विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीपी फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां आदिकवि महर्षि वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल में एमएमबी सीतापुर ने मैन ऑफ द मैच अनूप के आलराउंड खेल से रायल स्पोर्टिंग बहराईच को 6 विकेट से हराया।

चौक स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रायल स्पोर्टिंग बहराईच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 80 रन बनाए। विकास ने 23 व उद्देश्य ने 12 रन जोड़े। एमएमबी सीतापुर से आकाश को चार व अनूप को तीन विकेट की सफलता मिली। जवाब में एमएमबी सीतापुर ने सात ओवर में 4 विकेट पर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया। अनूप ने 27 व ऋषभ ने 6 रन बनाकर जीत दिलाई। बेस्ट कैच का पुरस्कार रायल स्पोर्टिंग बहराईच के रितिक को मिला।

मैन ऑफ द मैच एमएमबी सीतापुर के अनूप को वाल्मीकि विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश वाल्मीकि, आयोजन समिति के संरक्षक कमल वाल्मीकि, चौधरी वीर सिंह, दिलीप घावरी व रमेश चौधरी, सह संयोजक प्रवीण घावरी, मनीष चौधरी, अध्यक्ष वाल्मीकि अंकित घावरी व महामंत्री आशीष घावरी सहित विजय चौधरी ने पुरस्कार प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story