वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर अंसार क्लब मंडौर का कब्जा
--17वीं आदर्श डे एंड नाइट एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता
प्रयागराज, 20 फरवरी (हि.स.)। तहसील सोरांव के अंतर्गत पी.सी.एफ पडरैया ग्राउंड पर जिला वॉलीबाल संघ, प्रयागराज से सम्बद्ध एक दिवसीय डे एंड नाइट “17वीं आदर्श वॉलीबाल प्रतियोगिता“ सम्पन्न हुई। जिसमें अंसार क्लब मंडौर ने स्पोर्टिंग क्लब मिर्जापुर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।
प्रतियोगिता में कुल 19 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अंसार क्लब मंडौर ने स्पोर्टिंग क्लब मिर्जापुर को 25-21 और 25-19 अंकों से हराकर प्रतियोगिता की ट्रॉफी जीत ली। प्रतियोगिता में नेशनल वॉलीबाल रेफ़री अल्ताफ अली, असफाक अहमद व रवि आदि ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
इसके पूर्व खेले गए प्रतियोगिता के प्रथम सेमीफाइनल मैच में अंसार क्लब मंडौर ने आदर्श क्लब सोरांव की टीम को 25-20 और 25-18 अंकों से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में स्पोर्टिंग क्लब मिर्जापुर ने यूथ क्लब फाफामऊ की टीम को 25-21 और 25-23 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। प्रतियोगिता के आयोजक अब्दुल रहमान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सोरांव प्रदीप पासी, अब्दुल सलाम, मो.कलीम, मनीष शुक्ला, कमलेश पटेल, हरिशंकर यादव, महताब आलम, अब्दुल सलाम, शैलेन्द्र पटेल, अजीत यादव, दिवाकर मौर्य, शारदा पटेल, रामसेवक, विवेक कुमार व मोनू आदि उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।