नारायणपुर की 16 छात्राओं का फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 सुब्रतो कप के लिए चयन
नारायणपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। जिले के 16 छात्राओं का फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 सुब्रतो कप के लिए चयन हुआ है। इस अंर्तराष्ट्रीय प्रतियाेगिता में हिस्सा लेने के लिए चयनित छात्राएं नई दिल्ली जा रही है।
नारायणपुर के इतिहास में पहली बार फुटबाल बालिका वर्ग अंडर 17 वर्ग से छात्राएं सुब्रतो कप में चयन हुआ है। डीईओ. लखन लाल धनेलिया के द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनके आगामी मैच के लिए बधाईदी गई ताकि वे छत्तीसगढ राज्य और जिले का नाम रोशन कर सके। आज एक अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी लखन लाल धनेलिया के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा नारायणपुर के 16 छात्राओं को ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।