मुरादाबाद जोन से 9 खिलाड़ी ट्रायल देने जाएंगी : विजय गुप्ता

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद जोन से 9 खिलाड़ी ट्रायल देने जाएंगी : विजय गुप्ता


मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव व पूर्व रणजी खिलाड़ी विजय गुप्ता ने सोमवार को बताया कि 15 वर्ष से कम आयु की महिला खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश महिला क्रिकेट टीम अंडर-15 हेतु चयन 16 व 17 अगस्त को कमला क्लब कानपुर में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। इसमें मुरादाबाद जोन से 9 खिलाड़ी ट्रायल देने जाएंगी।

विजय गुप्ता ने आगे बताया कि यूपीसीए द्वारा यूपी गर्ल्स क्रिकेट टीम अंडर 15 ट्रायल हेतु मुरादाबाद जोन से अल्फिशा, सलोनी रावत, लवी पाल, वैष्णवी, अंशिका राजपूत, वर्णवी, ईशिका, रश्मि चौहान और अंशिका ट्रायल देंगी। ट्रायल देने जाने वाली खिड़की अपने साथ अपडेट आधार कार्ड, फोटो व जन्मतिथि का मूल प्रमाण पत्र अवश्य लेकर जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story