अम्पायरिंग-स्कोरिंग परीक्षा परिणाम में 14 प्रतियोगी उत्तीर्ण
--नेहा, खुर्शीद, आशीष और आरिफ को दोहरी सफलता
प्रयागराज, 06 अक्टूबर (हि.स.)। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गत माह आठ सितम्बर को आयोजित डिस्ट्रिक्ट पैनल अम्पायरिंग एवं स्कोरिंग परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। दोनों परीक्षा में सात-सात प्रतियोगी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें नेहा श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद राईन, आशीष सिंह और आरिफ सिद्दीकी ऐसे प्रतियोगी हैं जो दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की निदेशक डॉ. जूली ओझा के अनुसार परीक्षा के पर्यवेक्षक वाराणसी के राज्य पैनल अम्पायर आरपी गुप्ता ने उत्तर पुस्तिका जांचने के बाद जिन प्रतियोगियों को उत्तीर्ण घोषित किया है, उसमें अम्पायरिंग परीक्षा में नेहा श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद राईन, आशीष सिंह, आरिफ सिद्दीकी, सिद्धार्थ कृष्ण रावत, मोहसिन अली और अजय कुमार एवं स्कोरिंग परीक्षा में नेहा श्रीवास्तव, खुर्शीद अहमद राईन, आशीष सिंह, आरिफ सिद्दीकी, उमंग मिश्र, मोहम्मद सैफ एवं हितेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। सभी को इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक ताहिर हसन, आरपी भटनागर, डॉ. सुरेश द्विवेदी, एसडी कौटिल्य, यासर हसन, डॉ.जूली ओझा एवं एलबी काला, सोमेश्वर पांडेय ने बधाई दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।