कोकराझार में 133वां इंडियनऑयल डूरंड कप आरंभ
कोकराझार (असम), 30 जुलाई (हि.स.)। 133वें इंडियनऑयल डूरंड कप का आगाज आज कोकराझार के एसएआई स्टेडियम में हुआ। एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने किया। इस मौके पर बीटीसी के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो, असम सरकार के मंत्री यूजी ब्रह्म, मिजोरम सरकार के मंत्री लालनघिंगलोवा, गोविंदा बसुमतारी, राजेश नांबियार, सेना के ले.ज. राम चंद्र तिवारी,, एयर मार्शल एसपी धारकर, ले.ज. आरसी श्रीकांत, मेजर जनरल राजेश अरुण मोघे समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
टूर्नामेंट की शुरुआत 11 पैरा स्पेशल फोर्सेज द्वारा स्काईडाइविंग प्रदर्शन से हुई, जिसके बाद सेना के हेलीकॉप्टरों ने एक आकर्षक फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन किया।
इस दौरान जीवंत सांस्कृतिक झांकी प्रदर्शित की गई। सांस्कृतिक प्रदर्शन में सैन्य और स्थानीय नृत्यों का मिश्रण शामिल था, जिसमें चेंडा, कलारीपयट्टू, भांगड़ा, बिहू, बागरुम्बा और गारो नृत्य शामिल थे, साथ ही प्रसिद्ध 12 ग्रेनेडियर्स जैज़ बैंड की भी प्रस्तुति हुई।
उद्घाटन मैच में गुवाहाटी की नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने स्थानीय टीम बोडोलैंड एफसी पर जीत हासिल की, क्योंकि दूसरे हाफ में जितिन एमएस और अंकित के गोलों ने इंडियन सुपर लीग की टीम को ग्रुप ई में पूरे तीन अंक दिलाए, जिससे कोकराझार में एक रोमांचक मुकाबले की तैयारी हो गई।
कोकराझार ग्रुप ई की मेज़बानी करेगा, जिसमें आईएसएल की टीमें नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और एफसी गोवा, स्थानीय टीम बोडोलैंड एफसी और बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स फुटबॉल टीम शामिल हैं। सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है और सोनीलिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
डूरंड कप में नेपाल की एक सर्विस टीम सहित 24 टीमें भाग लेंगी, जो चार मेजबान शहरों: कोकराझार, शिलांग, जमशेदपुर और कोलकाता में 43 मैचों में भाग लेंगी। ग्रैंड फिनाले 31 अगस्त को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में आयोजित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा / अरविन्द राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।