किसी भी क्रम में खेलने के लिए फ्लेक्सीबल हैं टीम के खिलाड़ी : तिलक वर्मा

WhatsApp Channel Join Now

धर्मशाला, 13 दिसंबर (हि.स.)। भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कहा कि हमारे अधिकतर खिलाड़ी किसी भी क्रम में खेलने के लिए फ्लेक्सीबल हैं।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से फ्लेक्सिबल हैं। धर्मशाला स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत में तिलक वर्मा ने कहा कि हमारे खिलाड़ी मेंटली उस तरह से पूरी तरह से तैयार हैं तथा इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रेक्टिस भी कर रहे हैं। टी-20 सीरिज के धर्मशाला में तीसरे मुकाबले को लेकर तिलक वर्मा ने कहा कि हर स्थान में ओस व ठंड का फेक्टर देखने को मिल रहा है। धर्मशाला में भी उसी तर्ज पर गेंद को गीली करके अभ्यास कर रहे हैं।

बकौल तिलक पिछले टी-20 में ओस था, टॉस हाथ में रहता हैं, ऐसे में दोनों स्थितियों में हम खेलने को तैयार रहते हैं। अक्षर पटेल वर्ल्ड कप में ऊपर खेले थे, टीम के लिए जहां भी बेटिंग मिले, खिलाड़ी खेलने को तैयार हैं। प्रेक्टिस लगातार कर रहे है, इसमें माइंड सेट का बहुत बड़ा गेम रहा है। दो मैच में पहले बैटिंग करने वाले ही जीत रहे हैं। पिच में नमी भी रह रही है। ओस दोनों टीमों के लिए ही रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया

Share this story