एएसआर कप के पूल बी में आरा और मुंगेर पहुंची सेमीफाइनल में

WhatsApp Channel Join Now
एएसआर कप के पूल बी में आरा और मुंगेर पहुंची सेमीफाइनल में


अररिया, 17 दिसम्बर(हि.स.)। फारबिसगंज हवाई अड्डा के मैदान में एएसआर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया,जिसमें आरा की अतुल इलेवन ने सीतामढ़ी की उत्तम इलेवन को 44 और मुंगेर की रुद्रा इलेवन ने फारबिसगंज के अमन इलेवन को रोमांचक मुकाबले में 24 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

टूर्नामेंट का तीसरा और बुधवार को खेले गए पहले क्वार्टर मैच में सीतामढ़ी उत्तम इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।आरा की अतुल इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 176 रन बनाए।आरा की ओर से उत्कर्ष यादव ने 17 गेंदों पर 45,गोलू राइना ने 15 गेंदों पर 39,कारण राज ने 17 गेंदों पर 25 रन का योगदान अपने टीम को दिया। सीतामढ़ी की ओर से राजा डी ने 17 रन देकर 3,राजा पाण्डेय ने 39 रन देकर 3, रिषभ सिंह ने 36 रन देकर 2 और हिमांशु कुमार ने 35 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य 177 का पीछा करने उतरी सीतामढ़ी निर्धारित 15 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर महज 132 रन ही बना पाई और इस तरह आरा अतुल इलेवन ने 44 रनों से मैच जीत लिया।सीतामढ़ी की ओर से तुषार वर्मा ने 21 गेंदों पर 35,मो.इफ्तेखार ने 22 गेंदों पर 26,हिमांशु कुमार ने 7 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए।वहीं आरा की ओर से गेंदबाजी में प्रियांशु,सोनू कुमार,प्रिंस सिंह और हर्ष यादव ने दो-दो विकेट लेने में सफल रहे। मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड आरा के उत्कर्ष यादव को मैच के आयोजक भास्कर सिंह ने प्रदान किया।

वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मुंगेर रुद्रा इलेवन और फारबिसगंज अमन इलेवन के बीच खेला गया।फारबिसगंज टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।मुंगेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में अपने 9 विकेट खोकर 214 रन बनाए।मुंगेर की ओर से आनंद सिंह ने 26 गेंदों पर 62,नोमान ने 13 गेंदों पर 33,तनवीर ने 9 गेंदों पर 23 और अमित मंडल ने 11 गेंदों पर 20 रन बनाए।वहीं फारबिसगंज के गेंदबाज लेविश कौशल ने 36 रन देकर 3,लाडला 30 रन देकर 2 और विकास पटेल,विष्णु पाण्डेय,कृष्णमूर्ति और निराला ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी फारबिसगंज अमन इलेवन 14.1 ओवर में ही अपने सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए।जिसमें रंजीत यादव ने 21 गेंदों पर 46,विकास पटेल 11 गेंदों पर 39, कलीम 18 गेंदों पर 36 और रवि ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए।मुंगेर की ओर से नवीन सिंह ने 21 रन देकर 4,अमित मंडल 30 रन देकर 3 और शाहनवाज और हर्षित ने एक एक विकेट हासिल किया।मुंगेर के अमित मंडल को बल्लेबाजी में 20 रन और गेंदबाजी में 3 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड फारबिसगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story