हम ट्रॉफी चाहते हैं, सहानुभूति नहीं : चेल्सी कोच ट्यूशेल

हम ट्रॉफी चाहते हैं, सहानुभूति नहीं : चेल्सी कोच ट्यूशेललंदन, 14 मई (आईएएनएस)। चेल्सी के मुख्य कोच थॉमस ट्यूशेल ने कहा कि टीम देश की सहानुभूति के बजाय ट्रॉफी जीतना चाहती है।

लिवरपूल के मुख्य कोच जुर्गन क्लॉप के अंडरडॉग वाले बयान पर ट्यूशेल ने लिवरपूल के लिए सहानुभूति को बढ़ावा देने के लिए अपने हमवतन की प्रशंसा की।

ट्यूशेल ने शनिवार को वेम्बली स्टेडियम में लिवरपूल के खिलाफ टीम के एफए कप फाइनल से पहले कहा, हम आज देश की सहानुभूति नहीं हम ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।

इससे पहले, मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने क्लॉप के लिवरपूल के बारे में इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा लगता है कि इस देश में हर कोई चाहता है कि रेड्स इस सीजन में अभूतपूर्व प्रदर्शन करें।

--आईएएनएस

आरजे/एसजीके

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story