भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया
भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया बमिर्ंघम, 6 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच राष्ट्रमंडल खेल 2022 में यहां एजबेस्टन में पहला सेमिफाइनल मैच खेला जा रहा है। टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य दिया है।

स्मृति की 61 रनों की पारी के अलावा, आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से, जेमिमा रोड्रिग्स ने 31 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके लगाए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे। इंग्लैंड की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज फ्रेया केम्प ने 22 रन देकर 2 विकेट झटके। कैथरीन ब्रंट और कप्तान नट साइवर ने एक-एक विकेट लिया।

संक्षिप्त स्कोर : इंग्लैंड के खिलाफ 20 ओवर में भारत 164-5 (स्मृति मंधाना 61, जेमिमा रोड्रिग्स 44 नाबाद, फ्रेया केम्प 2-23, नेट साइवर 1-26)।

--आईएएनएस

एचएमए/एसकेपी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story