स्वामी आदित्यानंद गिरी बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर

WhatsApp Channel Join Now
स्वामी आदित्यानंद गिरी बने निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर


हरिद्वार, 15 दिसंबर (हि.स.)। महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक समारोह में वैदिक रीति-रिवाज के साथ आदित्यानंद गिरी को श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया। आदित्यानंद गिरी ने अखाड़े की परंपरा और सनातन के प्रचार प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से कार्यकरने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

सोमवार को एसएमजेएन कॉलेज प्रांगण में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के तत्वावधान में आयोजित समारोह में आदित्यानंद गिरि महाराज ने कहा कि यह गौरवपूर्ण समय है। आज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर मेरा पट्टाभिषेक किया गया है। उन्होंने कहा कि वे अखाड़े की परंपरा को आगे बढ़ाने तथा सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर आसीन हुए आदित्यानंद गिरि जैसा युवा और दिव्य संत, हिंदू समाज को एक नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि अगली धर्म संसद जापान में होगी और शीघ्र ही अखाड़े का एक शिष्ट मंडल जापान जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी व महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने कहा कि अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान महामंडलेश्वर स्वामी आदित्यानंद गिरि जापानी समाज को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ धार्मिक लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर महंत महेश पुरी, महंत दर्शन भारती सहित देश–विदेश से संत–महात्मा, अखाड़ों के प्रतिनिधि, विद्वान आचार्य एवं सनातन धर्मावलंबी श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story